
कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब की जयंती
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री के0के0 आनन्द ने किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री आर0के0 चैधरी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा किये गये कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान भारत को दिया है उससे आज भारतीय समाज में समतामूलक समाज की स्थापना का जो उनका सपना था वह पूरा होता दिख रहा है।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला, सुश्री अनुसुइया शर्मा, डा0 लालती देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और पुष्पांजलि अर्पित की।
बख्शी दीदी को कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रृद्धांजलि
लखनऊ । वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी के निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि स्व0 स्वरूप कुमारी बख्शी जी प्रदेश में सन 1974 से 1989 तक लगातार प्रदेश विधानसभा की सदस्य रहीं और प्रदेश की कई विभागों में मंत्री रहीं। अत्यंत सरल एवं मृदुभाषी होने के कारण वह लखनऊ वासियों के हृदय में उनका एक अलग स्थान रहा है। उनकी लोकप्रियता का इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि जब 1977 मंे कंाग्रेस बुरी तरह पराजित हुई उस समय भी बख्शी दीदी चुनाव जीती थीं। लखनऊ की जनता उन्हें प्यार से दीदी कहकर पुकारती थी। अगर ईश्वर दो महीने का और अवसर देता तो बख्शी दीदी पूरे 100 वर्ष की हो जातीं। अपने जीवन के अन्तिम समय तक उन्होने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आना नहीं छोड़ा और जब कभी भाषण देने के लिए उनसे निवेदन किया जाता तो बड़े जोर-शोर से काफी देर तक बोलने की क्षमता ईश्वर ने उन्हें दी थी । अपने मंत्रित्व काल में उन्होने शिक्षा विभाग में अमूलचूल परिवर्तन किया और शिक्षा को नये आयाम दिये। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होने बहुत काम किया। उनके निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी , यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर की तरफ से राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, पूर्व विधायक एवं प्रभारी संगठन सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेन्द्र मदान द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
श्री सिंह ने बताया कि अंत्येष्टि के अवसर पर वैकुण्ठ धाम(भैंसा कुण्ड) में पूर्व मंत्री आर.के. चैधरी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, रमेश श्रीवास्तव, ओंकारनाथ सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मुकेश सिंह चैहान, विजय बहादुर, विजय सक्सेना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
