
मेला क्षेत्र का जायजा लेकर मातहतों को दिया निर्देश
अंबेडकरनगर । पूर्वांचल के प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल गोविंद साहब में लगने वाले आगामी मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियास अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मेला परिसर मे किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाशत नहीं की जाएगी,अवैध वसूली गुंडागर्दी तथा दुकानदारों का उत्पीड़न करने वालों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा एएसपी ने जोर देते हुए कहा कि मेले मे आये श्रद्धालुओं का उत्पीड़न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा महात्मा गोविन्द साहब की पवित्र तपोस्थली की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा वहीं मेला प्रशासन भी किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
बुधवार को गोविन्द साहब मेला परिसर मठ एंव तैयारियों का जायजा लेने के बावत अपर जिलाधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने देर शाम आगामी गोविन्द दशमी को शुरू हो रहे ऐतिहासिक मेले की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत जिला पंचायत सभागार में आयोजित मेला तैयारी संबंधी बैठक के दौरान मठ के मंहत प्रमुख दुकानदारो मेला समिति के सदस्यो उपस्थित विभागीय कर्ममियों को मेला की तैयारियों को युद्धस्तर पर समय से पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी श्री त्यागी ने कहा कि माह भर तक चलने वाले मेले में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का बंदोबस्त करना मठ प्रशासन की जिम्मेदारी है। मेला के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारी द्वय ने संबंधित विभागों के मातहतों को अपने कार्य में तेजी लाने के आवश्यक निर्देश भी दिए। मेले में मठ प्रशासन की तरफ से विद्युत पेयजल सफाई प्रसाद वितरण साधु संतों के रहन-सहन एवं भोजन आदि की व्यवस्था पर संबंधित ठेकेदारों को लापरवाही न बरतने का भी आदेश दिया। पुलिस द्वारा अवैध वसूली अथवा पार्किंग के नाम पर वसूली की शिकायत पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया। बैठक के बाद मातहतों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों ने बाबा गोविन्द साहब की समाधि पर मत्था टेका और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार यादव सीताराम जायसवाल एसडीएम आलापुर भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी आलापुर आर पी राय, आलापुर थानाध्यक्ष एन.एन. शर्मा, थानाध्यक्ष बसखारी बेचू सिंह यादव, गोविंद साहब न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा भगेलू दास, बाबा प्रेमदास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह पप्पू, योगेंद्र प्रताप सिंह अजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में राजस्वकर्मी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
