2.jpg)
राणी सती दादी मंदिर परिसर में हुआ दो दिवसीय भजन-कीर्तन
सोनभद्र (ब्यूरो)। मंगसिर नौमी के शुभ अवसर पर स्थानीय श्री राणी सती दादी के मंदिर परिसर में दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत रात्रि जागरण के साथ ही दादी जी की ज्योत जलाई गयी तथा छप्पन भोग एवं भजन, कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। उक्त अवसर पर दादी के भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए भक्ति भाव से पूजन-अर्चन किया एवं दादी जी की महिमा का बखान किया। वयो वृद्ध ओमप्रकाश जालान ने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जो दादी के पूजन-अर्चन से न हो। पुरुषोत्तम जालान ने कहा कि इनकी महिमा अपरमपार है। ये अपने भक्तों के संकट में हमेशा उनके साथ रहती हैं और संकट को दूर करती हैं। इस मौके पर दादी भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, नमकीन, मेवा, मिश्री आदि का भोग लगाया गया। इस अवसर पर विमल, दिनेश, राकेश, नितेश, नीरज, मीरा, बुलबुल, रुक्मिणी, रानी, किरन, सपना, चित्रा, ममता, पारूल जालान समेत रमेश गोयल, ओमप्रकाश शर्मा, संजय अग्रवाल, संतोष आदि शामिल रहे।
