4.jpg)
उदित हुए आदितमल लालिमा दिखी चेहरे पर
उगते सूर्य को अघ्र्य के साथ डाला छठ सम्पन्न, व्रतियों ने प्रसाद बांट किया पारण
सोनभद्र (ब्यूरो)। सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ सम्पन्न हो गया। व्रतियों ने लोगों में प्रसाद वितरित करने के बाद पारण किया।
हमारे डाला संवाददाता के अनुसार ’उग हो सूरज देब भोर भिनुसहरा अरघ के रे बेरवा, पूजन के रे बेरवा हो..’ जैसे छठ गीतों के बीच चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ का समापन बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ हो गया। क्षेत्र के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। इससे पूर्व मंगलवार शाम श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया था। छठ को लेकर पूरे अंचल में उत्साह का माहौल दिखा। छठ घाट को जाने वाले रास्तों से लेकर घाट तक को साफ-सुथरा कर सुसज्जित सजाया गया था। हर ओर गाजे-बाजे के बीच छठ मईया की गीत गूंजायमान हो रही थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद रही। श्रद्धालुओं व व्रतियों की सेवा में सभी घाटों पर स्वयंसेवी संगठनों व क्लबों ने अहम भूमिका निभाई। गुरमुरा तालाब, सेक्टर-बी काली मंदिर, कुरदहवा नाला, पतेहरा टोला सोन नदी किनारे, निजी कंपनी कॉलोनी तालपोखरिया आदि जगहों पर छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना की। व्रतियों की सुविधा के लिये विभिन्न संस्थाओं की ओर से शिविर लगाये गये थे। कई व्रती जमीन पर लेटकर घाटों तक सफर को पूरा किया। विभिन्न छठ घाटों पर कोसी भराई की रस्म अदायगी भी की गयी।
हमारे चोपन संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर समेत ग्रामीणांचलों में सूर्य षष्ठी का चार दिवसीय महापर्व बुधवार को उदयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने के बाद सम्पन्न हो गया। इस दौरान छठ घाटों पर श्रद्धालुओं व दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। व्रतियों ने चोपन वैरियर स्तिथ सोननदी के पावन तट पर बने छठ घाट पर बुधवार की भोर से ही पानी में खड़े होकर सूर्य उदय होने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही सूर्य की लालिमा दिखनी शुरू हुई व्रतियों ने भी भगवान को अर्ध्य देना प्रारम्भ कर दिया।
हमारे सुकृत संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में लोक आस्था सूर्य षष्ठी का महापर्व बुधवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया। सुकृत के प्रधान इकबाल अहमद ने पूजा स्थलों पर साफ-सफाई के साथ ही रोशनी आदि का प्रबन्ध किया था। अर्ध्य के समय घाटों का नजारा अलौकिक रहा। सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था हेतु पुलिस मुस्तैद रही।इनसेट में लगाएं।
रिहंद में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व
बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के आवासीय कॉलोनी परिसर में स्थित लेक पार्क में बने नवनिर्मित सूर्य कुंड व शिव मंदिर प्रांगण में धूम-धाम से छठ पर्व मनाया गया। लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। सूर्य कुंड व तालाब को लाइटों व झालरों के जरिए काफी आकर्षित बनाया गया था। उक्त स्थानों पर श्रद्धालुओं को नहाने, पूजा करने, वस्त्र बदलने आदि हेतु समुचित व्यवस्था की गई थी। छठ पर्व का संयोजन कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा किया गया था । इस अवसर महाप्रबंधक रंजन कुमार, जीसी चैकसे, वर्तिका महिला मण्डल की रश्मि चैकसे, माधवी रमेश, मधु श्रीवास्तव, देबामित्रा सिन्हा राय, पीके साबत, केसी सिंघा राय, उप महाप्रबंधक देबाशीश मण्डल, एसपी गुप्ता, एसके राऊत, रनदीप सिंह, अजय सिंह, अनित कुमार, यूपीएल के एसके श्रीवास्तव, महासचिव कर्मचारी कल्याण संघ कमल कांत, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएसन के प्रतिनिधियों ने पूजा स्थल का भ्रमण किया।
सेमोसपा ने व्रतियों को प्रदान किया प्रसाद
सोनभद्र (ब्यूरो)। सेक्युलर मोर्चा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डाला छठ के महापर्व पर जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह यादव के नेतृत्व में पूजा स्थलों का निरीक्षण कर व्रतियों का हाल जाना। इस दौरान पूजन सामग्रियां भी प्रदान किया। इसके अलावा छठ घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं टेंट आदि में भी सहयोग किया। जिलाध्यक्ष के अलावा महा सचिव राजन सिंह, बलवंत यादव, विनोद जायसवाल आदि ने उक्त सूर्योपासना के महत्व की बखान करते हुए कहा कि छत्तीस घण्टे का यह व्रत सबसे कठीन है। व्रतियों ने पुत्र रत्न की प्राप्ति, सुहाग की दिर्घायु, सुख-समृद्धि व मंगल के लिए व्रत रखा। इसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है। इस मौके पर छोटू पाण्डेय, सोनू विश्वकर्मा, धीरू सिंह, जितेन्द्र दुबे सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
