
ये है न्यू इण्डिया, लुंगी वाले बिहारी गुजरात में पिटे,लालू ने किय ट्वीट
पटना । गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले में एक और नया मामला सामने आया है, जिसपर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है। अपने ट्वीट में लालू ने लिखा है कि वेलकम टू न्यू इंडिया, बिहार के सात लोग, जो लूंगी पहने हुए थे उनकी पिटाई की गई। महात्मा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल की धरती पर।
घटना के बारे में छपी खबरों के मुताबिक सिविल इंजीनियर शत्रुघ्न यादव और छह प्लंबर वडोदरा नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय की एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। सोमवार की शाम को लूंगी पहन कर बाहर बैठे थे, तभी तीन आरोपी वहां पहुंचे और लूंगी के बारे में उनसे पूछा। फिर आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरु कर दी और गुजरात छोड़ने की धमकी देने लगे।
एक पीड़ित मजदूर ने पीसीआर को फोन कर दिया। लेकिन, मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से फरार हो गए। ठेकेदारों की मानें तो लूंगी पहनने वाले लोगों को आज भी गुजरात छोड़ने के लिए धमकियां मिल रही हैं। वहीं पुलिस की मानें तो हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इस घटना का प्रवासियों के खिलाफ घृणित अपराध से कोई लेना देना नहीं है।(साभार जेएनएन)
