3.jpg)
अधिवक्ता के भाई को दरोगो ने जडा थप्पड़, भडका आक्रोश
दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही पर अडे अधिवक्ता, रहे कार्य से विरत
अंबेडकरनगर । भूमि विवाद में सूचना पर पहुंचे दरोगा द्वारा अधिवक्ता के भाई को थप्पड़ जड़ देने व पुलिस की सह पर अधिवक्ता के परिवार की विपक्षियों द्वारा पिटाई किये जाने को लेकर शुक्रवार को बार एसोसिएशन की आमसभा की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व सचिव मोहनलाल के संचालन में कचेहरी परिसर में सम्प्पन हुई। चर्चा के दौरान अधिवक्ताओ ने बताया कि पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर जलालपुर थाने की पुलिस न तो मेडिकल करवाई न ही समुचित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट ही दर्ज कर रही है। बल्कि थाने की पुलिस विपक्षियों की तरफ से खुद तहरीर देकर संगीन धाराओं में अधिवक्ता व उसके परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ऐसा अधिवक्ता के विरुद्ध तहरीर देखकर लगता है। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उनके विरुद्ध जो तहरीर पुलिस ने दर्ज की है उसमें लिखा है कि उनके विपक्षी जियालाल के औरत व पिता को मारने लगे जबकि उनकी औरत व पिता की मृत्यु हो चुकी है। चर्चा के उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित अधिवक्ता व उसके परिवार का मेडिकल कराकर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपितों की अबिलम्ब गिरफ्तारी, घटना के समय मौजूद दरोगा राजेन्द्र विक्रम सिंह व अन्य उपस्थित कांस्टेबल को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व जलालपुर थानाध्यक्ष को तत्काल लाइनहाजिर करते हुए उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए ज्ञापन देंगे। सोमवार की आमसभा की बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान विनोद श्रीवास्तव, डीपी सिंह, राजकुमार यादव, महेंद्र सिंह, भरतराज यादव, सुनील श्रीवास्तव, राघवशरण त्रिपाठी, अरबिंद श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश सिंह, दिलीप यादव, विशाल सिंह,रामकरन पाल, महबूब आलम, सर्वेश कुमार पांडेय, फतेहबहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के प्रस्ताव का अनादर करने पर अधिवक्ता घनश्याम की सदस्यता तीन माह के लिए निलंबित करते हुए दो हजार रुपये का अर्थदण्ड किया गया।यह जानकारी सचिव मोहनलाल ने दी। बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संगमलाल तिवारी के माता के निधन हो जाने पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षयता व सचिव मोहनलाल के संचालन में कचहरी परिसर में शोक सभा की गयी। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
चोरी करने घर में घुसा चोर गिरफ्तार
अंबेडकरनगर । नकब लगाकर चोर घर में घुस आये। खटपट की आवाज सुन गृह स्वामी की नींद खुल गई। घर में चोर के घुसे होने का अंदेशा होने पर गृह स्वामी ने गुहार लगाना शुरू किया। आवाज सुन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये। घर से कूदकर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया एक को पकड़ने में सफल रहे जबकि दो अन्य भाग निकले ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर की जमकर पिटाई कि और सूचना पर पंहुची पुलिस को सौंप दिया। घटना अकबरपुर थाना अन्तर्गत राजेपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार राजेपुर निवासी तौफीक के घर में गुरूवार की देर रात नकब लगाकर तीन चोर घर के अन्दर घुस गये। चोर बन्द आलमारी का लाक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच खटपट की आवाज सुन परिवार के लोग जग गये। घर में चोर घुसे होने की शंका होने पर परिवार के लोग गुहार लगाते हुए बाहर भागे। इसी बीच चोर भी घर से निकल कर भागने लगे। आवाज सुन पंहुचे ग्रामीणों ने भाग रहे चोरों को दौड़ाया एक ग्रामीणों के हत्थे लग गया जबकि दो भाग निकले । ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर की जमकर खातेदारी की। इसी बीच पंहुचे उपनिरीक्षक लाल चंद ने चोर को अपने हिरासत में लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पकड़ा गया चोर महरूआ थानान्तर्गत सरखने किसुनीपुर निवासी विश्राम 40 पुत्र रामदीन बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।जाम के जंजाल से मुक्त नहीं हो पा रहा जिला मुख्यालय |
