
योगी सरकार जनविरोधी और निरंकुश
लखनऊ । उ0प्र0 की योगी सरकार अपनी उम्र से ज्यादा नोटिसें झेल रही है महज 18 महीने में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार को 18 नोटिसों से नवाज दिया है। आयोग ने प्रदेश सरकार को रेप, हत्या, फर्जी इनकाउन्टर, महिला उत्पीड़न जैसे जघन्य मामलों में नोटिस जारी किया है और प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है। योगी सरकार को मिली इन नोटिसों ने सरकार की निरंकुशता एवं जनविरोधी नीतियों को उजागर कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एनएसजी सोसाइटी में जांच के नाम पर झूठे आरोप में अफ्रीकी नागरिकों के पुलिस द्वारा उत्पीड़न के मामले में नोटिस भेजा। इसी प्रकार 14अगस्त 2017 को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कई बच्चों की मौत के मामले में, 26सितम्बर 2017 को बीएचयू में छेड़छाड़ के मामले में, 05 अक्टूबर 2017 को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में सुमित गुज्जर के इनकाउन्टर के मामले में, 2नवम्बर 2017 को एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लान्ट में ब्वायलर फटने की घटना, 27दिसम्बर 2017 को उन्नाव के एक अस्पताल में टार्च की रोशनी में आखं के दर्जनों आपरेशन करने की घटना, 3जनवरी 2018 को बाराबंकी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को वार्ड ब्वाय के सहारे चलाये जाने के मामले में एवं 5 फरवरी 2018 को नोएडा में एक दरोगा ने व्यक्तिगत दुश्मनी में फर्जी इनकाउन्टर दिखाते हुए 25 साल के एक युवक को गोली मारने के मामले में, 12 मार्च 2018 को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में मरीज का पैर काटकर उसके सिर के नीचे रखने के मामले में, 10 अप्रैल 2018 को उन्नाव गैंगरेप मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट न लिखे जाने एवं उसके पिता की जेल में मौत होने की घटना सहित तमाम अन्य मामलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने योगी सरकार को नोटिस भेजा है।
प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भेजे गये इन नोटिसों का भले ही सरकार जवाब देकर आयोग के समक्ष अपनी सफाई पेश कर दे लेकिन प्रदेश की जनता के समक्ष भारतीय जनता पार्टी किस मुंह से आगामी चुनाव में जायेगी यह एक यक्ष प्रश्न बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी के सुशासन के दावे के बिल्कुल विपरीत जिस प्रकार फर्जी इनकाउन्टर, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, डकैती, लूट की वारदातें हो रही हैं तथा देवरिया एवं हरदोई में महिला संरक्षण गृहों में बच्चियों के साथ रेप की घटना प्रकाश में आयी है, प्रदेश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अवश्य सबक सिखायेगी।
जिला कांग्रेस व नारी समाज का कल विरोध प्रदर्शन
लखनऊ । प्रदेश में बढ़ते हुए महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार के विरोध में कल 11अगस्त, 2018 को अपरान्ह 1.00बजे वीवीआईपी गेस्ट हाउस से जीपीओ तक विशाल प्रदर्शन जिला कांग्रेस लखनऊ एवं नारी समाज सेवा समिति सम्पूर्ण (उ0प्र0) के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस लखनऊ के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार जनपद देवरिया एवं हरदोई में महिला संरक्षण गृह में बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आयी हैं वह प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं को रोके जाने की आवश्यकता है।
