
भाजपा सभापति और महिला पुलिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर | ब्यावर नगर परिषद् की सभापति बबीता चौहान को बुधवार की सुबह एसीबी ब्यूरो टीम ने उनके पति नरेंद्र चौहान और एक दलाल को सवा दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, लैंड यूज के एक मामले में मांगी थी रिश्वत | टीम को उनके घर की तलाशी में 50 लाख रूपये नकद मिले | बताया जा रहा है कि यह रकम एक दुकान के आवंटन के नाम पर रिश्वत में वसूली गई है | टीम उनके घर व अन्य ठिकानों के साथ बैंक एकाउंट,लाकर खंगाल रही है |
एबीसी के इंस्पेक्टर के अनुसार व्यावर के डॉ.राजीव जैन ने अजमेर भ्रष्टाचार ब्यूरो में लिखित शिकायत की थी कि मकान का नक्शा पास करवाने के एवज में सभापति ने शिव प्रकाश नामक दलाल के माध्यम से 25 लाख की रिश्वत माँगी थी | इस सिलसिले में दो बार उनके पति नरेंद्र सिंह चौहान से भी मिले लेकिन बात नहीं बनी | बताते चलें कि बबिता चौहान भाजपा की नेता हैं और नगर परिषद में भाजपा का ही बहुमत है | यहां गौर करने लायक है कि मंगलवार को जयपुर में शिप्रापथ थाने की महिला सब इंस्पेक्टर बबिता चौधरी व उनके एडवोकेट पति अमरदीप चौधरी को स्थानीय एक होटल में 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था , 50 लाख की मांगी थी रिश्वत, मामला दर्ज नहीं करने की एवज में ली थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आईजी सचिन मित्तल के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही, एएसपी नवरतन वर्मा ने की थी | टीम की जांच में सामने आया कि आई टी एक्ट में मामला नहीं दर्ज करने की एवज में मांगी थी मोटी रकम, 50 लाख की जगह 45 लाख की रिश्वत में तय हुआ था मामला, पहली किश्त 5 लाख लेते समय ही हो गई गिरफ्तारी ।
