
गुजरात ने अकेले देश को 50 फीसदी रोजगार दिए
गांधीनगर | राजधानी में आयोजित स्वरोजगार साधन सहायता वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्र के कारीगरों, हथकरघा, हस्तकला सहित छोटे व्यवसाइयों को सहायता, साधन प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से स्वालंबन बनाने के लिए इस कार्यक्रम में करीब 500 युवा लाभार्थियों को लगभग 48लाख रुपये के साधन किट बांटे गए। कुटीर एवं ग्राम उद्योग विभाग के अधीन आने वाले गुजरात हथकरघा और हस्तकला विकास निगम, गुजरात ग्रामोद्योग बाजार निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गुजरात, माटी काम कलाकारी और ग्राम टेक्नोलॉजी संस्थान तथा इंडेक्सस्ट सी द्वारा पिछले पांच वर्ष में 1,24,340 ग्रामीण युवाओं को तालीम देकर 60.52 करोड़ रुपए साधन सहायता बांटी गई।
मुख्यमंत्री रूपानी ने कहा परंपरागत व्यवसाय से जुड़े ग्रामीण कारीगरों को व्यवसाय विस्तार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और माताओं बहनों को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने के लिए स्वरोजगार के साधन और तालीम भी उपलब्ध कराई जाएगी। गुजरात ने अकेले देश को कुल 50 फ़ीसदी रोजगार प्रदान किया है
