
शशांक माहेश्वरी जीटीयू की कम्प्यूटर परीक्षा में आये प्रथम
गांधीधाम,गुजरात | गुजरात टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ली गई कम्प्यूटर डिप्लोमा इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष की परीक्षा में तोलानी पालिटेक्निक कालेज आदीपुर के छात्रों ने प्रदेश में श्रेष्ठता हासिल कर अपनी धाक जमाई है | कम्प्यूटर में शशांक माहेश्वरी और हीरेन राठौर 10 में 10 नंबर पाकर उतीर्ण हुए | बतातें चलें कि कम्प्यूटर में पिछले 6 सेमेस्टर में लगातार शशांक ने बाजी मारी और प्रदेश में भी अपना स्थान बनाया है | कच्छ क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘गुजरात वैभव’ ने सभी प्रथम आने वाले 14 छात्रों का चित्र सहित विवरण छापा है |
