1.jpg)
श्रमिकों ने मुंडन कर जताया विरोध
ओबरा (सोनभद्र)। जिला संविदा श्रमिक संघर्ष समिति के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना के 21वें दिन शुक्रवार को कामगारों ने मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष मणिशंकर पाठक ने कहा कि जनपद के बेहद सक्रिय कामगार नेताओं सुशील मिश्रा, रणजीत तिवारी व नागेंद्र प्रताप चैहान को जबरन जिला प्रशासन की मौजूदगी में फर्जी तमाम संगीन धाराओं में जेल भेजा गया, जिसकी रिहाई और लगाए गए सभी आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के बावजूद शासन-प्रशासन मजदूर हित के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संवेदनहीन रवैया के विरुद्ध कामगारों ने मुंडन करा कर अपना विरोध जताया है। समिति के कोषाध्यक्ष नमाज अहमद ने कहा कि परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने की बजाय भ्रष्ट संविदाकारों की मिलीभगत से मजदूर नेताओं को निशाना बनाकर उत्पीड़न किया जाना घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपियों की छानबीन किए बगैर प्रशासन ने जो एक तरफा कार्यवाही की है उसे शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है वहीं निष्पक्षता भी धूमिल हो गई है। इस घटनाक्रम की जांच सीबीसीआईडी के जरिए कराने की मांग समिति करेगी, जिससे दबाववश की गयी फर्जी कार्यवाही का खुलासा हो और सम्मिलित सभी लोगों पर लगाम लगायी जा सके। ताकि किसी भी न्यायिक प्रक्रिया में बेगुनाहों को शिकार बनाने वाले कृत्यकारियों को कठोर सजा हो सके। इस मौके पर मकसूद अंसारी, मारवाड़ी, विवेक कुमार मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, जय शुक्ला, रवि बग्गा, रविन्द्र यादव, तारकेश्वर शुक्ला, संगीता जायसवाल, देवेंद्र कुमार, तारा देवी, पार्वती देवी, बाली आदि मौजूद रहे।
