
गोंडा की प्रतिभा सम्मान में सरिता तिवारी का सम्मान
गोण्डा । नेशनल यूथ एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान व विराट कवि सम्मेलन में जिले की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय हलचल ने बताया कि कई प्रतिभाएं सम्मानित की गई हैं। अतिथि डा. ज्योत्सना शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार के साथ साहित्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कवियत्री सरिता तिवारी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा महेंद्र सिंह, रवि प्रकाश पाण्डेय आदि भी सम्मानित हुए हैं। रामलीला मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शिवाकांत विद्रोही ने किया। देश भक्ति के गीतों की गूंज रही।
कैलाश नाथ वर्मा
